T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्‍ड कप में भी दिखाएगा जलवा

T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्‍ड कप में भी दिखाएगा जलवा

क्रिकेट को वैसे तो हमेशा से ‘बैट्समैन गेम’ माना जाता है लेकिन टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से बॉलर्स की मुश्किलें और बढ़ी हैं. 20-20 ओवर्स के मुकाबले में 10 रन प्रति ओवर या इससे अधिक के औसत से 200+ रन बनना आम बात हो चुकी है. भारत की क्रिकेट लीग, आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाना है लेकिन मई माह की शुरुआत तक ही टूर्नामेंट में 30 से अधिक 200 या इससे अधिक रन के स्‍कोर बन चुके हैं. बैटरों के वर्चस्‍व को इस बात से समझा जा सकता है कि टूर्नामेंट के इस सीजन में अब तक 900 से अधिक छक्‍के और 1500 से अधिक चौके लग चुके हैं. चूंकि दर्शक चौके-छक्‍के देखने के लिए ही स्‍टेडियम पहुंचते हैं, इसलिए बैटर्स को ‘फेवर’ करते हुए नियम बनाना क्रिकेट बॉडी की विवशता है. टी20 क्रिकेट में कई बार तो बॉलर्स की इस कदर ‘धुलाई’ होती है कि वह आत्‍मविश्‍वास ही खो बैठता है.

बॉल पर बैट के इस दबदबे के बीच टी20 क्रिकेट में ओवर मेडन फेंकना भी उपलब्धि से कम नहीं है. बैटर्स के इस ‘शो’ के बीच एक बॉलर ऐसा भी है जो टी20 इंटरनेशनल के एक मैच में अपने चारों ओवर मेडन फेंक चुका है. कनाडा के बाएं हाथ के स्पिन बॉलर साद बिन जफर (Saad Bin Zafar) के नाम पर यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि दर्ज है. 14 नवंबर 2021 को एंटीगा के कूलिज (Coolidge) में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्‍डकप अमेरिका रीजन क्‍वालिफायर मैच में साद ने पनामा के खिलाफ (Canada Vs Panama)  चार ओवर के स्‍पैल में बिना कोई रन दिए 2 विकेट हासिल किए थे.

चार ओवर का कोटा पूरा करने के बाद साद बिन जफर का बॉलिंग विश्‍लेषण 4-4-0-2 था. मैच में कनाडा की टीम ने 208 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कनाडा ने रेयान पठान के नाबाद 107 रनों की मदद से 20 ओवर्स में एक विकेट खोकर 245 रन बनाए थे और इसके बाद पनामा की टीम को 17.2 ओवर में 37 रन पर ही समेट दिया था. साद के यादगार बॉलिंग प्रदर्शन के बावजूद शतक जड़ने वाले रेयान पठान प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

टी20 वर्ल्‍डकप में कनाडा की कप्‍तानी करेंगे

टी20I में चारों ओवर मेडन फेंकने वाले इकलौते बॉलर साद जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप (T20 World Cup 2024) में भी खेलते नजर आएंगे. टूर्नामेंट में पहली बार कनाडा की टीम हिस्‍सा ले रही है और साद ही इसके कप्‍तान हैं. कनाडा को टूर्नामेंट में अमेरिका, भारत, पाकिस्‍तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप A में रखा गया है. उद्घाटन मैच 1 जून को कनाडा और अमेरिका के बीच खेला जाना है. कनाडा की टीम में भारतीय और पाकिस्‍तानी मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं.

पाकिस्‍तान के गुजरांवाला में पैदा हुए थे साद बिन जफर 

ऑलराउंडर की हैसियत से कनाडा की ओर से साद अब तक 12 वनडे और 38 टी20 मैच खेल चुके हैं. पाकिस्‍तान के गुजरांवाला शहर के नवंबर 1986 में जन्‍मे साद ने ODI में 17.00 के औसत से 136 रन बनाने के अलावा 30.37 के औसत से 16 विकेट भी हासिल किए हैं. 37 साल के इस क्रिकेटर ने टी20I में 22.66 के औसत से 821 रन बनाने के साथ-साथ बॉलिंग में 19.09 के औसत से 43 विकेट (स्‍ट्राइक रेट 17.8 और इकोनॉमी 6.41) अपने नाम किए हैं. आठ रन देकर 3 विकेट उनका टी20I का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

पाकिस्‍तान से साद कनाडा पहुंचे. उन्‍होंने 2015 में कनाडा की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना शुरू किया लेकिन एक साल बाद ही टीम ने अपना वनडे इंटरनेशनल (ODI) दर्जा खो दिया. बहरहाल, पिछले साल तब स्थितियां बदलीं जब कनाडाई टीम ने जिम्बाब्वे में क्वालीफाइंग वर्ल्‍डकप मुकाबला जीतकर फिर यह दर्जा हासिल कर लिया. साद ने कहा, ‘टी20 वर्ल्‍डकप में खेलना मेरा सपना था.आखिरकार यह सच हो रहा है. एक कप्तान के रूप में जाना बेहद स्‍पेशल है.’ टी20 वर्ल्‍डकप के लिए चुनी गई कनाडा टीम के 15 प्‍लेयर्स में से पांच, कनाडा की क्रिकेट कैपिटल कहे जाने वाले ब्राम्‍पटन शहर से हैं.

टी20I की पारी में 414.28 के स्‍ट्राइक रेट से बनाए थे रन

साद निचले क्रम पर आक्रामक बैटिंग भी करते हैं. T20I का एक पारी का तीसरा सर्वोच्‍च स्‍ट्राइक रेट उनके नाम पर दर्ज है. नवंबर 2022 में बहरीन के खिलाफ मैच में उन्‍होंने महज 7 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 29 रन (स्‍ट्राइक रेट 414.28) बनाए थे. उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के ड्वेन स्मिथ के बांग्‍लादेश के खिलाफ सितंबर 2007 में बनाए गए स्‍ट्राइक रेट की बराबरी की थी. ड्वेन स्मिथ ने भी साद की तरह 7 गेंदों पर चार छक्‍कों और एक चौके की मदद से 414.28 के स्‍ट्राइक रेट से 29 रन ही बनाए थे. टी20I की एक पारी में सर्वोच्‍च स्‍ट्राइक रेट के मामले में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी पहले (स्‍ट्राइक रेट 520.00) पहले और इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक (स्‍ट्राइक रेट 442.85) दूसरे स्‍थान पर हैं. दीपेंद्र ने मंगोलिया के खिलाफ 10 गेंदों पर नाबाद 52 रन (8 छक्‍के) और ब्रूक ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सात गेंदों पर नाबाद 31 रन (एक चौका और चार छक्‍के) की धमाकेदार पारी खेली थी.

अक्षय कर्नेवार भी फेंक चुके टी20 में चारों ओवर मेडन

साद टी20 इंटरनेशनल में अपने कोटे के चारों ओवर मेडन फेंकने वाले अकेले बॉलर हैं. वैसे टी20 (इंटरनेशनल नहीं) में भारत के अक्षय कर्नेवार (Akshay Karnewar) भी यह कारनामा कर चुके हैं. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में विदर्भ की ओर से खेलते हुए मणिपुर के खिलाफ मैच में उन्‍होंने अपने कोटे के चारों ओवर मेडन रखते हुए दो विकेट लिए थे. 8 नवंबर 2021 को मंगलगिरि में हुआ यह मैच विदर्भ की टीम ने 167 रनों के बड़े अंतर से जीता था. बता दें,अक्षय खास प्‍लेयर हैं, वे दाएं और बाएं, दोनों हाथों से स्पिन बॉलिंग करने में निपुण हैं और कई मैचों में ऐसा करके विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *